आज के डिजिटल युग में टाइपिंग का स्कोप इतना बढ़ गया है कि प्रत्येक व्यक्ति को इसकी जरुरत पड़ती ही है | बिना अच्छी टाइपिंग स्पीड के कोई भी व्यक्ति कंप्यूटर पर तेजी से कार्य नहीं कर सकता है | टाइपिंग कैसे सीखें - How to learn Typing आज इसी सन्दर्भ में आपको सुचारू जानकारी दी जा रही है | सबसे पहले आपको अक्षरों की कुंजियो (KEYS) को याद करना होगा, जो 2-3 दिनों में आप याद कर सकते हैं | KEYS को मुख्य रूप से 3 लाइनों में विभाजित किया गया है :
पहली लाइन में Q W E R T - Y U I O P
दूसरी (बीच) की लाइन में A S D F G - H J K L ;
तीसरी लाइन में Z X C V B - N M , . /
टाइपिंग प्रैक्टिस की शुरुआत, सबसे पहले बीच वाली लाइन A S D F G - H J K L ; से करनी चाहिए। अपने बाएँ हाथ की पहली कनिष्ठा यानि छोटी ऊँगली से (A) दूसरी अनामिका उंगली से (S) तीसरी मध्यमा उंगली से (D) व चौथी तर्जनी उंगली से (F) और (G) टाइप करे। इसी प्रकार, दाएँ हाथ की पहली कनिष्ठा उंगली से (;) दूसरी अनामिका उंगली से (L) तीसरी मध्यमा उंगली से (K) व चौथी तर्जनी उंगली से (J) और (H) टाइप करे।
उसके बाद, ऊपर वाली लाइन Q W E R T - Y U I O P की टाइपिंग प्रैक्टिस करनी चाहिए। अपने बाएं हाथ की पहली उंगली से (Q) दूसरी उंगली से (W) तीसरी उंगली से (E) व चौथी अनामिका उंगली से (R) और (T) टाइप करे। इसी प्रकार, दाएँ हाथ की पहली उंगली से (P) दूसरी उंगली से (O) तीसरी उंगली से (I) व चौथी उंगली से (U) (Y) टाइप करे।
अंत में तीसरी नीचे वाली लाइन Z X C V B - N M , . / की टाइपिंग प्रैक्टिस करनी चाहिए। अपने बाएं हाथ की पहली कनिष्ठा उंगली से (Z) दूसरी अनामिका उंगली से (X) तीसरी मध्यमा उंगली से (C) व चौथी अनामिका उंगली से (V) और (B) टाइप करे। इसी प्रकार, दाएँ हाथ की पहली कनिष्ठा उंगली से (/) दूसरी अनामिका उंगली से (.) तीसरी मध्यमा उंगली से (,) व चौथी तर्जनी उंगली से (M) और (N) टाइप करे।
इन्हें याद करने के लिए आपको प्रत्येक लाइन की बार-बार प्रैक्टिस करनी होगी | एक लाइन को एक दिन याद करें और दिन भर जितना भी टाइम मिले उसी लाइन की प्रैक्टिस करते रहें | दूसरे दिन दूसरी लाइन को याद करें और दिन भर दूसरी लाइन की ही प्रैक्टिस करते रहें | तीसरे दिन तीसरी लाइन को याद करें और तीसरी लाइन की प्रैक्टिस दिन भर करते रहें |
इस तरह आप देखेंगे कि धीरे-धीरे आपको कीबोर्ड (KEYBOARD) याद भी हो जाएगा और थोड़ी-थोड़ी स्पीड भी बढ़ने लगेगी | यही प्रक्रिया 3-4 दिन तक करते रहना है यानि इसी की प्रैक्टिस करते रहना है |
जबतक तीनों "की लाइन्स" KEY LINES अच्छी तरह याद नहीं हो जाती तब तक इसी प्रक्रिया को करते रहना है | और जब आपको लगे कि अब पूरी तरह से तीनों लाइनें याद हो चुकी हैं उसके बाद आपको स्पीड बढ़ाने की प्रैक्टिस शुरू करनी है |
टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ायें - How to increase Typing Speed
स्पीड बढ़ाने के लिए Quick brown fox jumps over the little lazy dog. (इस सेंटेंस में अंग्रेजी भाषा के सभी 26 अक्षर (Letter) आ जाते हैं ) इस लाइन की प्रैक्टिस बारम्बार दिन भर जितना टाइम मिले करते रहना है| और यही प्रैक्टिस प्रतिदिन एक सप्ताह तक करते रहना है | कुछ दिनों बाद आपकी उंगलियाँ अपने आप उन KEYS पर जाने लगेंगी और अच्छी स्पीड बन जाएगी |
जब इतनी स्पीड बन जाए तब आपको कोई भी किताब (BOOK) या न्यूज़ पेपर लेकर उससे प्रैक्टिस करनी चाहिए | बस फिर क्या थोड़े दिनों बाद आप टाइपिंग मास्टर बन जाएँगे |
इसे भी पढ़ें :
Central University in Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश के केन्द्रीय विश्वविद्यालय
टाइपिंग स्पीड बढ़ाने की टिप्स
Tips & tricks to increase Typing Speed above 50
Good Luck! Keep it Up !