सोमवार, 20 मार्च 2023

टाइपिंग कैसे सीखें - How to learn Typing 

आज के डिजिटल युग में टाइपिंग का स्कोप इतना बढ़ गया है कि प्रत्येक व्यक्ति को इसकी जरुरत पड़ती ही है | बिना अच्छी टाइपिंग स्पीड के कोई भी व्यक्ति कंप्यूटर पर तेजी से कार्य नहीं कर सकता है | टाइपिंग कैसे सीखें - How to learn Typing आज इसी सन्दर्भ में आपको सुचारू जानकारी दी जा रही है | सबसे पहले आपको अक्षरों की कुंजियो (KEYS) को याद करना होगा, जो 2-3 दिनों में आप याद कर सकते हैं |  KEYS को मुख्य रूप से  3 लाइनों में विभाजित किया गया है :

पहली लाइन में                 Q W E R T - Y U I O P

दूसरी (बीच) की लाइन में  A S D F G - H J K L ;

तीसरी लाइन में                Z X C V B - N M , . /

 टाइपिंग कैसे सीखें - How to learn Typing

टाइपिंग प्रैक्टिस की शुरुआत, सबसे पहले बीच वाली लाइन A S D F G  - H J K L ; से करनी चाहिए। अपने बाएँ हाथ की पहली कनिष्ठा यानि छोटी ऊँगली से (A) दूसरी अनामिका उंगली से (S) तीसरी मध्यमा उंगली से (D) व चौथी तर्जनी  उंगली से (F) और (G) टाइप करे। इसी प्रकार, दाएँ हाथ की पहली कनिष्ठा उंगली से (;) दूसरी अनामिका उंगली से (L) तीसरी मध्यमा उंगली से (K) व चौथी तर्जनी  उंगली से (J) और (H) टाइप करे।

उसके बाद, ऊपर वाली लाइन Q W E R T - Y U I O P की टाइपिंग प्रैक्टिस करनी चाहिए। अपने बाएं हाथ की पहली उंगली से (Q) दूसरी उंगली से (W) तीसरी उंगली से (E) व चौथी अनामिका उंगली से (R) और (T) टाइप करे। इसी प्रकार, दाएँ हाथ की पहली उंगली से (P) दूसरी उंगली से (O) तीसरी उंगली से (I) व चौथी उंगली से (U) (Y) टाइप करे।

अंत में तीसरी नीचे वाली लाइन Z X C V B -  N M , . / की टाइपिंग प्रैक्टिस करनी चाहिए। अपने बाएं हाथ की पहली कनिष्ठा उंगली से (Z) दूसरी अनामिका उंगली से (X) तीसरी मध्यमा उंगली से (C) व चौथी अनामिका उंगली से (V) और (B) टाइप करे। इसी प्रकार, दाएँ हाथ की पहली कनिष्ठा उंगली से (/) दूसरी अनामिका उंगली से (.) तीसरी मध्यमा उंगली से (,) व चौथी तर्जनी उंगली से (M) और (N) टाइप करे।

इन्हें याद करने के लिए आपको प्रत्येक लाइन की बार-बार प्रैक्टिस करनी होगी | एक लाइन को एक दिन याद करें और दिन भर जितना भी टाइम मिले उसी लाइन की प्रैक्टिस करते रहें | दूसरे दिन दूसरी लाइन को याद करें और दिन भर दूसरी लाइन की ही प्रैक्टिस करते रहें | तीसरे दिन तीसरी लाइन को याद करें और तीसरी लाइन की  प्रैक्टिस दिन भर करते रहें | 

इस तरह आप देखेंगे कि धीरे-धीरे आपको कीबोर्ड (KEYBOARD) याद भी हो जाएगा और थोड़ी-थोड़ी स्पीड भी बढ़ने लगेगी | यही प्रक्रिया 3-4 दिन तक करते रहना है यानि इसी की प्रैक्टिस करते रहना है |

जबतक तीनों "की लाइन्स" KEY LINES अच्छी तरह याद नहीं हो जाती तब तक इसी प्रक्रिया को करते रहना है | और जब आपको लगे कि अब पूरी तरह से तीनों लाइनें याद हो चुकी हैं उसके बाद आपको स्पीड बढ़ाने की प्रैक्टिस शुरू करनी है |

टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ायें - How to increase Typing Speed 

स्पीड बढ़ाने के लिए Quick brown fox jumps over the little lazy dog. (इस सेंटेंस में अंग्रेजी भाषा के सभी 26 अक्षर (Letter) आ जाते हैं ) इस लाइन की प्रैक्टिस बारम्बार दिन भर जितना टाइम मिले करते रहना है| और यही प्रैक्टिस प्रतिदिन एक सप्ताह तक करते रहना है | कुछ दिनों बाद आपकी उंगलियाँ अपने आप उन KEYS पर जाने लगेंगी और अच्छी स्पीड बन जाएगी |

जब इतनी स्पीड बन जाए तब आपको कोई भी किताब (BOOK) या न्यूज़ पेपर लेकर उससे प्रैक्टिस करनी चाहिए | बस फिर क्या थोड़े दिनों बाद आप टाइपिंग मास्टर बन जाएँगे | 

इसे भी पढ़ें :

Central University in Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश के केन्द्रीय विश्वविद्यालय

टाइपिंग स्पीड बढ़ाने की टिप्स 

Tips & tricks to increase Typing Speed above 50 

यह बात आपको हमेशा ध्यान रखनी होगी कि Accuracy जितनी ज्यादा होगी स्पीड भी ज्यादा आएगी और Error गलतियाँ करेंगे तो स्पीड भी कम होती | जाएगी स्पीड और एक्यूरेसी का आपस में सम्बन्ध है | स्पीड चाहिए तो एक्यूरेसी बनाये रखनी होगी | दूसरी बात उंगलिओ को (Keyboard) कीबोर्ड के उपर जोर जोर से नहीं मरना है, क्योंकि जितना ज्यादा तेज स्ट्रोक लगायेंगे उतना ज्यादा समय लगेगा | इसलिए उंगलिओ को कीबोर्ड पर तैराना है जैसे पानी में ऊपर की सतह पर कोई चीज तैरती है ठीक उसी तरह उंगलियाँ को कीबोर्ड पर तैरनी (float) चाहिए |

 Good Luck! Keep it Up !

घर बैठे टाइपिंग सीखें (Ghar baithe typing sikhen)

FAQ :

प्रश्न-1. टाइपिंग सीखने में कितने दिन लगते हैं?
उत्तर : आप 20 से 25 दिन में अगर 1 घंटे प्रतिदिन भी करते हैं, सीख सकते हैं।
प्रश्न-2. क्या टाइपिंग लिखने से बेहतर है?
उत्तर : हाँ |
प्रश्न-3. टच टाइपिंग इतनी कठिन क्यों है?
उत्तर : ऐसा इसलिए है क्योंकि आपकी उँगलियों को टाइपिंग की आदत नहीं है जब आपकी प्रैक्टिस हो जाएगी तो यही टाइपिंग आपको आसन लगने लगेगी|
प्रश्न-4. टाइपिंग करते समय कहाँ नहीं देखना चाहिए?
उत्तर : टाइपिंग करते समय आपको कीबोर्ड की तरफ नहीं देखना है, बल्कि बीच वाली लाइन पर उँगलियाँ रखकर टाइप करना है और अपनी नजर स्क्रीन पर रखनी है। इस प्रकार आप देखेंगे कि बहुत जल्दी आपकी उँगलियाँ keys पर set हो जाएंगी, और कुछ समय बाद स्वत: ही सही key पर जाने लगेंगी और आप एक्यूरेट टाइपिंग करने लगेंगे।

2 टिप्‍पणियां:

Ayush Digital Point Services